उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बदलने लगी परेड ग्राउंड की तस्वीर, जल्द पूरा होगा कार्य - smart city project in dehradun

देहरादून परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के कार्य ने गति पकड़ ली है. जिससे परेड ग्राउंड की तस्वीर दिन पर दिन बदलती जा रही है.

Dehradun
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बदलने लगी परेड ग्राउंड की तस्वीर

By

Published : Sep 24, 2021, 8:52 AM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी देहरादून के बीचों बीच स्थित परेड ग्राउंड की तस्वीर बदलती जा रही है. जिस परेड ग्राउंड में 2 साल पहले तक हरियाली का नामोनिशान तक देखने को नहीं मिलता था, उसी परेड ग्राउंड में अब कारपेट ग्रास लगाई गई है. इसके साथ ही हर साल ग्राउंड में होने वाली गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस की परेड के लिए अब इस ग्राउंड में मार्च पास ट्रैक भी तैयार कर लिया गया है.

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगभग 21.19 करोड़ रुपए की लागत से परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का कार्य साल 2019 में शुरू कर दिया गया था. लेकिन कोरोनाकाल की दस्तक के चलते काफी धीमी गति से परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का कार्य चलता रहा, लेकिन अब कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी घट चुका है और जिंदगी सामान्य पटरी पर लौटने लगी है तो परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का कार्य भी काफी तेजी से किया जा रहा है.

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बदलने लगी परेड ग्राउंड की तस्वीर.

पढ़ें-स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार

बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के कार्य की जिम्मेदारी मेरठ की एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है. जिसकी ओर से अब तक परेड ग्राउंड में नया वीआईपी मंच तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही इस ग्राउंड में बरसात के पानी की निकासी के लिए मल्टी यूटिलिटी डक्ट भी लगा दिए गए हैं. साथ ही ग्राउंड में होने वाली परेड के लिए एक विशेष ट्रैक भी तैयार हो चुका है. इसके अलावा ग्राउंड के चारों ओर कारपेट ग्रास और तरह तरह के पौधे भी लगाए गए हैं.

पढ़ें-दिल्ली में अमित शाह से मिले हरक सिंह रावत, उत्तराखंड की राजनीति में फिर हलचल

जिससे देहरादून शहर के एकमात्र परेड ग्राउंड की तस्वीर अब पूरी तरह से बदलने लगी है. वहीं, स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि परेड ग्राउंड का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. लेकिन अभी भी परेड ग्राउंड में पार्किंग स्थल और साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण होना बाकी है. ऐसे में इस कार्य को भी इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरूआत तक पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details