उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पंजवानी चैरिटेबल ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक लाख रुपये - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

ऋषिकेश के पंजवानी चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये दान किए हैं.

Rishikesh Hindi News
ऋषिकेश पंजवानी चैरिटेबल ट्रस्ट

By

Published : Jul 18, 2020, 1:59 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के मद्देनजर मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेजे जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज ऋषिकेश के पंजवानी चैरिटेबल ट्रस्ट के अर्पित पंजवानी ने एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. अर्पित ने 1 लाख रुपये का चेक उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को सौंपा है.

मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक लाख रुपये.

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने पंजवानी चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत राहत बचाव कार्यों के लिए आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सरकार को सहयोग देने में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अपना विशेष योगदान दिया है. कोविड-19 की लड़ाई में समाज का प्रत्येक व्यक्ति मजबूती से खड़ा है.

पढ़ें- उत्तराखंड में अब सफर होगा आसान, 3000 करोड़ की सड़क परियोजना को मिली मंजूरी

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाए. क्योंकि एकजुटता के बल पर हम कोरोना पर जीत हासिल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details