ऋषिकेश:कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के मद्देनजर मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेजे जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज ऋषिकेश के पंजवानी चैरिटेबल ट्रस्ट के अर्पित पंजवानी ने एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. अर्पित ने 1 लाख रुपये का चेक उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को सौंपा है.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने पंजवानी चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत राहत बचाव कार्यों के लिए आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सरकार को सहयोग देने में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अपना विशेष योगदान दिया है. कोविड-19 की लड़ाई में समाज का प्रत्येक व्यक्ति मजबूती से खड़ा है.