उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर पानीपत में बेचता था गिरोह, ऐसे हुआ भंडाफोड़ - उत्तराखंड रेमडेसिविर इंजेक्शन सस्ते दाम

उत्तराखंड से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर ब्लैक में बेचने वाले गिरोह का सीआईए-वन पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह अबतक 650 इंजेक्शनों की कालाबाजारी कर चुका है.

उत्तराखंड से रेमडेसिविर इंजेक्शन
उत्तराखंड से रेमडेसिविर इंजेक्शन

By

Published : May 2, 2021, 10:21 PM IST

देहरादून/पानीपत:रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में गिरोह के मुख्य सरगना को सीआईए-वन पुलिस ने काबू किया है. आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी सेक्टर 13/17 पानीपत के रूप में हुई. आरोपी प्रदीप सनोली रोड पर स्थित हैदराबादी अस्पताल में एपी नाम से मेडिकल स्टोर चलाता है.

प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी उत्तराखंड के एक युवक से 12 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से खरीद कर लाता था और 15 से 30 हजार के बीच में इंजेक्शनों को बेचा करता था. आरोपी रेमडेसिविर के 750 इंजेक्शन लाकर उनमें से 650 इंजेक्शनों की कालाबाजारी कर चुका है.

ये भी पढ़िए:40 हजार में बेच रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन, पुलिस ने ऐसे किया तीनों को गिरफ्तार

4 दिन की रिमांड पर आरोपी

गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details