मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर गुलदार की दहशत है. मालरोड के पास हीरा भवन सराय के जंगलों में गुलदार के दो शावक खेलते हुए दिखे. उनको देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि मंगलवार सुबह गुलदार के दो शावक उनके घर के सामने पेड़ पर खेलते हुए दिखे. वह कुछ देर पेड़ पर रहने के बाद जंगल की ओर चले गए. उन्होंने बताया कि पहले भी एक मादा गुलदार अक्सर दो शावकों के साथ यहां दिखी थी, लेकिन एक साल पहले दोनों शावक मृत मिले थे.
उन्होने कहा कि एक बार फिर क्षेत्र में गुलदार के शावक देखे गए हैं, जिससे क्षेत्र के लोगो में खुशी भी है और डर भी. उन्होंने कहा कि गुलदार के शावक खेलते हुए अच्छे लग रहे थे, परन्तु कभी गुलदार क्षेत्र में आ गए तो उससे लोगों को खासकर बच्चों को खतरा हो सकता है. उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है.
पढ़ें- CM के फिल्मी स्टाइल में छापे, कहीं 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी तो नहीं
वन दारोगा जगजीवन ने बताया कि हीरा भवन क्षेत्र के पास दो गुलदार के बच्चे देखे जाने की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं, लोगों को सतर्क रहने के लिये कहा गया है.