उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के रिहायशी इलाके में गुलदार की आहट, दहशत में लोग - लोगों से सतर्क रहने की अपील

मसूरी के कुलड़ी सराय इलाके में गुलदार दिखने से स्थानीय लोग खौफजदा हैं. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है.

leopard
तेंदुए की आहट से लोगों में दहशत

By

Published : Jul 12, 2021, 7:30 AM IST

मसूरी: स्थानीय लोगों द्वारा मसूरी के कुलड़ी सराय इलाके में गुलदार के देखे जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गुलदार के देखे जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है.

स्थानीय लोगों और व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि बीते देर रात स्थानीय लोगों ने गुलदार को सराय क्षेत्र के आसपास देखा. जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने हल्ला कर झाड़ियों में छुपे गुलदार को भगाने का प्रयास किया और गुलदार के देखे जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी.

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए

वहीं, इस संबंध में क्षेत्र के वन बीट अधिकारी डीएस नेगी ने बताया कि काफी देर बाद भी जब गुलदार का कुछ पता नहीं चला तो टीम वापस लौट गई. लेकिन स्थानीय लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details