उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपातकालीन स्थिति में 'पैनिक बटन' दिलाएगा मदद, ऐसे करेगा काम

आपातकाल के समय पैनिक बटन को दबाते ही पिक्चर सहित अन्य सूचना, स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में 24 घंटे काम कर रही पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 पर चली जाएगी. जहां से चंद मिनटों में ही तत्काल घटना स्थल पर चीता गश्त पुलिस टीम सहित नजदीकी चौकी, थाना या सिटी पेट्रोल यूनिट आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी.

dehradun
आपातकाल स्थिति में 'पैनिक बटन' दिलाएगा मदद

By

Published : Feb 6, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 6:47 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी में अगर आप किसी आपातकाल की स्थिति में फंस जाते हैं तो शहर भर में लगे पैनिक बटन आपकी मदद करेंगे. जी हां, देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहरभर में रेड लाइट, चौक-चौराहे सहित बस और ऑटो स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर हाईटेक सीसीटीवी वाले स्मार्ट पोल्स में पैनिक बटन (ECB, PAS, Voice controller) डिवाइस लगाये जा रहे हैं. इनकी मदद से आप आपातकाल की स्थिति में मदद मांग सकते हैं.

'पैनिक बटन' दिलाएगा मदद

आपातकाल के समय इस पैनिक बटन को दबाते ही पिक्चर सहित अन्य सूचना, स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में 24 घंटे काम कर रही पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 पर चली जाएगी. जहां से चंद मिनटों में ही तत्काल घटना स्थल पर चीता गश्त पुलिस टीम सहित नजदीकी चौकी, थाना या सिटी पेट्रोल यूनिट आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें:कोटद्वार में 8 महीने पहले ढही थी स्कूल की दीवार, आज भी है बनने का इंतजार

आपातकालीन स्थिति में करें पैनिक बटन का इस्तेमाल

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगने वाले इस 'पैनिक बटन' सेवा को किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान ही इस्तेमाल करना होगा. यानी देर रात आपातकालीन स्थिति में फंसने, किसी तरह का भय होने, किसी के साथ अप्रिय घटना होने, एक्सीडेंट में मदद ना मिलने, रास्ता भटक कर परेशान होने या किसी मानसिक रूप से ग्रस्त व्यक्ति सहित अन्य तरह की इमरजेंसी के दौरान इस पैनिक बटन डिवाइस को दबाया जा सकता है. जिसके बाद इसका सायरन पुलिस मल्टीपल हेल्पलाइन 112 में पहुंच जाएगा. जहां से तत्काल संबंधित पुलिस द्वारा मदद पहुंचाई जाएगी. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रेड लाइट, चौक-चौराहों और अन्य स्थानों पर लगने वाले स्मार्ट सीसीटीवी पोल्स पर यह "पैनिक बटन" डिवाइस इतनी ऊंचाई पर लगाए जा रहे हैं, जहां तक बच्चे भी आसानी से पहुंच जाएं.

आपातकाल स्थिति में 'पैनिक बटन' दिलाएगा मदद

14 रेडलाइट चौराहों पर 'पैनिक बटन' सेवा की शुरुआत

1. बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला
2. किशन नगर चौक, बल्लूपुर
3. लैंसडाउन चौक, तिब्बती मार्केट
4. नेहरू कॉलोनी, फाउंटेन चौक
5. निरंजनपुर सब्जी मंडी, आईएसबीटी
6. रिस्पना जंक्शन, जोगीवाला
7. शिमला बाइपास चौक ISBT
8. सर्वे चौक, नैनी बेकरी
9. तहसील चौक, दर्शन लाल चौक
10. सहारनपुर चौक, कांवली रोड
11. बल्लीवाला चौक, कांवली रोड
12. कारगी चौक, बंजारावाला
13. लालपुर चौक, इंद्रेश हॉस्पिटल
14. ओएनजीसी चौक, बल्लूपुर

'पैनिक बटन' डिवाइस के संबंध में देहरादून एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने बताया कि यह सेवा आकस्मिक परिस्थिति के समय के लिए बनाई जा रही है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रेड लाइट और अन्य सार्वजनिक स्थानों में स्मार्ट सीसीटीवी पोल पर यह पैनिक बटन लगाया जा रहा है. उसको आपातकालीन स्थिति में दबाने पर ना सिर्फ इसका सायरन लोकेशन ट्रेस के साथ पुलिस डायल 112 हेल्पलाइन पर पहुंच जाएगा, बल्कि उस व्यक्ति की पिक्चर भी तत्काल ही स्मार्ट सीसीटीवी पोल्स से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कंट्रोल रूम द्वारा कनेक्टेड पुलिस कंट्रोल रूम को मिल जाएगी. ऐसी सूरत में तत्काल ही पुलिस डायल 112 टीम द्वारा संबंधित पुलिस द्वारा घटनास्थल पर सहायता पहुंचाई जाएगी.

Last Updated : Feb 6, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details