उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: असामाजिक तत्वों ने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, लोगों में नाराजगी

मसूरी के लंढोर क्षेत्र में पंडित दीनदयाल पार्क में स्थापित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है. वहीं, सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल भी पंडित दीनदयाल पार्क पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.

पंडित दीनदयाल की मूर्ति क्षतिग्रस्त
पंडित दीनदयाल की मूर्ति क्षतिग्रस्त

By

Published : Nov 15, 2020, 2:00 PM IST

मसूरी: पंडित दीनदयाल पार्क में स्थापित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर मसूरी भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मसूरी कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ पंडित दीनदयाल की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने को लेकर तहरीर दी है. उनकी मांग है कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

बता दें कि, दिवाली की देर रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने मसूरी लंढोर क्षेत्र में पंडित दीनदयाल पार्क में स्थापित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल भी पंडित दीनदयाल पार्क पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.

पढ़ें- बाबा रामदेव ने पतंजलि में मनाई दीपावली, जवानों के सम्मान में जलाए दिए

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा को खंडित करने पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल सभी के आदर्श हैं. ऐसे में जिस व्यक्ति ने भी यह हरकत की है उसको बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि रूथानीय प्रशासन को मसूरी में लगी महापुरुषों की मूर्तियों को संरक्षित करने के लिए कार्य योजना बनानी चाहिए लेकिन, प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details