देहरादूनःउत्तराखंड के लोकप्रिय म्यूजिकल बैंड पांडवाज क्रिएशन का एक खास रैप सॉन्ग 'जंगल किसने जलाए' सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. पांडवाज क्रिएशन का ये खास गीत 'जंगल किसने जलाए' गर्मी के दौरान जंगलों में लगने वाली आग से वन संपदा को बचाने के लिए बनाया गया है.
1.49 मिनट का सॉन्ग रिलीज के 3 दिन में ही करीब 1400 लाइक हासिल कर चुका है. सॉन्ग के जरिए पांडवाज क्रिएशन ने आम जनमानस से सवाल किया है कि आखिर ये जंगल किसने जलाए? साथ ही ये भी पूछा है कि जंगल की आग को कैसे बुझाएं?