ऋषिकेश:नगर निगम के अधिकारियों ने मिलीभगत कर पंचायती स्कूल समिति बनखंडी की भूमि को निकाय के अभिलेखों में अन्य व्यक्ति के नाम पर चढ़ा दिया. इसका पता समिति के अध्यक्ष को चला, तो वह भड़क गए. आरोप है कि आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद एकतरफा कार्रवाई की गई. लिहाजा, अब समिति ने मेयर से संलिप्त अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
गौर हो कि मेयर अनीता ममगाईं को दिए ज्ञापन में समिति अध्यक्ष हरीश तिवाड़ी ने बताया कि पुराना बस अड्डा मार्ग गली नंबर 5, बनखंडी, जिसका क्रमांक 181 (पुराना) व नया संपत्ति संख्या 248/230 बनखंडी है. आरोप लगाया कि उक्त संपत्ति को नगर निगम के अधिकारी खुर्दबुर्द करने की कोशिश कर रहे हैं. बताया कि निगम के अभिलेखों में संपत्ति का नामांतरण किसी दूसरे व्यक्ति के नाम कर दिया गया. इसपर समिति ने आपत्ति जताई, तो निगम प्रशासन ने संबंधित दस्तावेज और आपत्ति शपथ पत्र पर मांगी.
पढ़ें-HC ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को अवमानना नोटिस जारी किया, जानिए मामला
लिहाजा, समिति ने शपथ पत्र आपत्ति दाखिल कर दी. आरोप यह भी है कि समिति की आपत्ति को दरकिनार करते हुए कुछ अफसरों ने एक पक्षीय कार्रवाई की. तिवाड़ी ने बताया कि समिति को यह भूमि दान में मिली थी. इसपर आर्थिक रूप से पिछड़े और अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए स्कूल बनाना था, लेकिन लंबे समय से भूमि को खुर्दपुर करने का प्रयास किया जा रहा है. बताया कि यह संपत्ति राजस्व अभिलेखों में आज भी दान देने वाले भंवरलाल के नाम दर्ज है, जोकि पंचायती स्कूल समिति बनखंडी ऋषिकेश के पास है.
वहीं मामले में नामांतरण रद्द करने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग तिवाड़ी ने उठाई है, जिसपर उनके मुताबिक मेयर ने जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल ने बताया कि नामांतरण किसी आधार पर ही किया गया होगा. बताया कि ऐसा मामला है, तो इसकी जांच होगी और संबंधित पूछा जाएगा कि आखिर संपत्ति क्यों अन्य के नाम चढ़ाई गई. लापरवाही मिलती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.