विकासनगर: केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के जनपद लेह एवं कारगिल से 44 पंचायत प्रतिनिधियों का एक दल प्रशिक्षण एवं शैक्षिक भ्रमण के तहत विकास नगर पहुंचा. जहां पंचायत राज विभाग के डीपीआरओ जफर खान ने लद्दाख से आए सरपंचों को विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर तक होने वाले विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
पढ़ें-मरीजों को राहत: सुशीला तिवारी अस्पताल में बनेगी बर्न यूनिट
लद्दाख के नवनिर्वाचित 44 पंचायत प्रतिनिधियों सरपंचों का एक दल प्रशिक्षण एवं शैक्षिक भ्रमण पर विकास खंड विकासनगर पहुंचा. दल का स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. उत्तराखंड पंचायत राज विभाग के डीपीआरओ जफर खान ने लद्दाख से आए सरपंचों को विकासखंड स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक होने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू ने लद्दाख से आए सरपंचों को ब्लॉक के बारे के बारे विस्तार से जानकारी दी, उसके बाद धर्मावाला ग्राम पंचायत पंचायत व कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी का भी शैक्षिक भ्रमण किया.
लद्दाख से आए सरपंच इनायत उल्लाह ने बताया कि ब्लॉक सभागार में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने बताया कि सहायता के अलावा भी वह अपने स्तर से विकास कार्यों को गति कैसे दे सकते हैं यह भी सीखने को मिला. वहीं, नोडल अधिकारी अंशिका स्वरूप ने बताया कि लद्दाख नवनिर्वाचित सरपंच भ्रमण कार्यक्रम के तहत विकास खंड विकास नगर में आए हैं. जिन्हें केन्द्रीय वित्त ,राज्य वित्त, मनरेगा वह तमाम योजनाओं से विकास कार्यों को कैसे गति दी जा सकती है, उसकी जानकारी विस्तार से दी गई.