देहरादून: उत्तराखंड में पंचायतों के लिए सदस्यों के चुनाव होने के बाद अब ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए खींचतान तेज हो गई है. इसी कड़ी में हाईकोर्ट के निर्देश और तमाम शिकायतों को लेकर पंचायत सदस्यों के गायब होने पर निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र लिखकर मामले पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब 50 बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों से गायब होने की खबरें आ रही हैं. वहीं इससे पहले कांग्रेस भी पंचायत सदस्यों को अगवा किए जाने के आरोप भाजपा पर लगाती रही है.
पढ़ें-फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा सीएम त्रिवेंद्र से मिले, बोले-उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल
जिसके बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों और एसएसपी को इस मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि ब्लॉक प्रमुख पद के लिए बीडीसी मेंबर्स और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुए जिला पंचायत सदस्य वोट करते हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों द्वारा सदस्यों के वोट पाने के लिए अक्सर खरीद-फरोख्त और जबरन सदस्यों को अगवा किए जाने की बातें सामने आती रही हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव रोशन लाल ने बताया कि आयोग की तरफ से निर्देश दिए जा चुके हैं. हालांकि अब तक किसी भी जिले में इन मामलों में एफआईआर होने की जानकारी आयोग को नहीं भेजी गई है.