देहरादून: हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव तीन चरणों मे सम्पन्न हो गये हैं. जिसके बाद 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. वहीं, शाम तक चुनाव के रुझान आ जायेंगे और विजेता की घोषणा कर दी जाएगी.
बता दें कि 12 जिलों में पंचायत चुनाव हो चुके हैं, वहीं 21 अक्टूबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे. वहीं, सूत्रों के अनुसार इस बार मत पेटियों को आगामी 6 महीने तक कड़ी सुरक्षा में रखा जायेगा. ऐसा इस लिए किया जा रहा है, जिससे नतीजे आने के बाद अगर कोई प्रत्याशी या फिर पोलिंग एजेंट, चुनाव के नतीजों से संतुष्ट नहीं होता है तो वो कोर्ट में याचिका दायर कर दोबारा मतों की गणना करवा सकता है.