उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावः विकासनगर में मतदाताओं में दिखा उत्साह, मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें - उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम

राज्य में तीसरे व अंतिम चरण के पंचायत चुनाव का आगाज हो गया है. विकासनगर में लोगों ने उत्साह से मतदान किया.

पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 16, 2019, 12:19 PM IST

विकासनगरः राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण प्रारंभ हो गया है. सभी जगह फिलहाल शांतिपूर्वक मतदान जारी है. राजधानी देहरादून के समीप विकासनगर में भी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. जीवनगढ़ में बूथों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिली. लोगों में अपने मत का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है. 10 बजे तक पोलिंग विकासनगर में 11.53 फीसदी मतदान हो गया था.

विकासनगर में मतदाताओं में दिखा उत्साह

प्रत्याशियों के दिल की धड़कन पोलिंग पर मतदाताओं की भीड़ को देखते हुए तेज हो गई है. मतदान के लिए उमड़ी भीड़ में महिलाओं और पुरुषों ने भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ेंःनैनीतालः 19 और 20 अक्टूबर को होगा साहित्य सम्मेलन, कई देशों के हस्तियां करेंगे शिरकत

लोगों को उम्मीद है कि पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवार क्षेत्र का विकास करेंगे. वहीं लोगों से बातचीत करने पर महिलाओं ने बताया कि सुबह ही अपने बूथ पर मत का प्रयोग करने पहुंची हैं. महिलाओं ने कहा कि घर का सारा कामकाज छोड़कर पहले मताधिकार का प्रयोग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details