देहरादूनःराज्य में पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुटे हैं. साथ ही राजनीतिक दलों को इन चुनावों में भीतरघात की चिंता भी सता रही है. पार्टियां इससे निपटने के लिए फूंक-फूंक कर कदम उठा रही हैं. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी संगठन की भी ऐसे कार्यकर्ताओं पर नजर है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस संबंध में सख्त हिदायत दी है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ भीतरघात करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके लिए भाजपा द्वारा जिलों से रिपोर्ट भी मांगी गई है. जिसके बाद कुछ दिनों में ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासन का चाबुक भी चल सकता है.