उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: मतदान की उल्टी गिनती शुरू, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 के लिए उत्तराखंड चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डोईवाला विकासखंड में 82 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा.

पंचायत चुनाव 2019

By

Published : Oct 2, 2019, 10:27 AM IST

डोईवाला:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग को केवल 3 दिन शेष रह गए हैं. जिसके लिए डोईवाला विकासखंड में 82 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वोटिंग के बाद मत पेटियां शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय डिग्री कॉलेज में रखी जाएंगी. बता दें, प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे.

प्रशासन ने मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत 5 अक्टूबर को वोटिंग के लिए निर्वाचन सामग्री समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं. मतदान के बाद डोईवाला डिग्री कॉलेज में मतपत्रों की जांच की जायेगी.

डोईवाला डिग्री कॉलेज में होगी मतों की गणना.

एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि 5 अक्टूबर को वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतपत्रों की कटिंग का काम चल रहा है और निर्वाचन सामग्री के पैकिंग का काम अंतिम चरण में है. मतपत्रों की सामग्री के वितरण का कार्य डोईवाला डिग्री कॉलेज से किया जाएगा. उसके बाद रिसीविंग और स्ट्रांग रूम का काम भी डोईवाला डिग्री कॉलेज में होगा.

बता दें, डोईवाला विकासखंड में ग्राम प्रधान के 35 पदों के लिए 142 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) की 40 सीटों के लिए 146 प्रत्याशी मैदान में और वार्ड मेंबर के 206 पदों के लिए 437 प्रत्याशी मैदान में हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details