उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: नामांकन न होने से अभी भी 27,339 पद रिक्त, जल्द होगा चुनाव - देहरादून न्यूज

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. इन तीनों चरणों मे 66,397 पदों में से 39,058 पदों पर मतदान किए गए है, जिसमें से 27,339 पदों पर अभी तक नामांकन पत्र न भरे जाने के कारण चुनाव नहीं हो पाए हैं. ऐसे में 21 अक्टूबर को मतगणना के बाद खाली पड़े इन पदों को भरने के लिए दोबारा से चुनाव कराए जाएंगे.

पंचायत चुनाव.

By

Published : Oct 16, 2019, 7:06 PM IST

देहरादून: हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया है. अंतिम चरण में प्रदेश के 12 जिलों के 28 विकासखंडों के दूरस्थ क्षेत्रों में 2,416 ग्राम पंचायतों में वोट डाले गए. हालांकि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार 27,339 पदों पर नामांकन नहीं भरे गए हैं. ऐसे में अब राज्य निर्वाचन आयोग इन खाली पदों पर दोबारा चुनाव कराएगा.

27,339 पद नामांकन न होने के कारण रिक्त.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त चंदशेखर भट्ट ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य के पदों को भरना बेहद जरूरी है क्योंकि जब तक 2/3 मेजोरिटी ग्राम सभा की नहीं होगी. तब तक ग्राम प्रधान को वित्तीय प्रशासन अधिकार नहीं मिल पाएंगे. ऐसे में अगर कई ग्राम सभाओं में अगर कोरम पूरा नहीं होता है तो वहां के ग्राम प्रधान को वित्तीय प्रशासन का अधिकार नहीं मिल पाएगा. लिहाजा ग्राम पंचायत सदस्यों पर चुनाव कराना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें:क्या पंचायत चुनाव के बाद पहाड़ चढ़ेंगे 300 शिक्षक? HRD मंत्री तक पहुंची सिफारिश

अध्यक्ष पदों के चुनाव होने के बाद कराएं जाएंगे चुनाव
साथ ही आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि जितनी जल्दी हो सकेगा, इन खाली पदों को भरने की कोशिश की जाएगी. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव संपन्न होने के बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग के खाली पड़े पदों को भरने की कवायद में जुट जाएगा. जिससे ग्राम पंचायत सदस्यों के खाली पड़े पदों को नियमानुसार भरा जा सके.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 27,339 पद हैं खाली
प्रदेश के 12 जिलों में सदस्य ग्राम पंचायत के 27,249 पद खाली है, जिसपर कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.
प्रदेश के 12 जिलों में प्रधान ग्राम पंचायत के 86 पद खाली हैं, जिसपर कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.
प्रदेश के 12 जिलों में सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4 पद खाली हैं, जिसपर कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:कॉलेज प्रबंधन को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए छात्रों ने आयोजन किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 12 जिलों में 22,861 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सदस्य ग्राम पंचायत के 21,085 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं.
पंचायत चुनाव में प्रधान ग्राम पंचायत के 1,473 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सदस्य क्षेत्र पंचायत के 294 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सदस्य जिला पंचायत के 9 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details