देहरादून:पंच बदरी प्रसाद को ऑनलाइन वितरित करने का मामला फंसता नजर आ रहा है. देवस्थानम बोर्ड के सीईओ ने चमोली के जिलाधिकारी से बातकर मामले के निस्तारण करने का निर्देश दिया है. देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए चमोली जिला प्रशासन ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन से करार किया है. जिसमें पंच बदरी प्रसाद अमेजन पर 'बदरीनाथ प्रसाद बैग' के नाम से उपलब्ध है. श्रद्धालुओं को मिलने वाले बैग में प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को पौराणिक सरस्वती नदी का जल, लक्ष्मी के रूप में सुगन्धित बदरीश तुलसी, हर्बल धूप, बदरी गाय का घी, हिमालयन गुलाब जल, सिक्का उपलब्ध कराया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए यह सारी सामग्री एक खूबसूरत बैग और बॉक्स में पैक की गई है.
पंच बदरी प्रसादम को ऑनलाइन बेचने की खबर का देवस्थानम बोर्ड के सीईओ ने संज्ञान लिया और ऑनलाइन प्रसाद कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की. देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने अधिकारियों को पंच बदरी प्रसाद को प्रसाद के नाम पर नहीं बेचने को कहा है. बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि चमोली के जिलाधिकारी को बता दिया गया है कि अगर वह बदरीनाथ धाम से जुड़ी कुछ वस्तुओं को ऑनलाइन श्रद्धालुओं को देने की कोई व्यवस्था बनी रही हैं तो उसको बदरी तुलसी या बदरी चंदन का नाम दिया जाए. क्योंकि बदरीनाथ धाम के प्रसाद का विषय थोड़ा अलग है.
ये भी पढ़ें:अमेजन पर ऑनलाइन मिलेगा पंच बदरी प्रसाद, घर बैठे लीजिए बाबा का आशीर्वाद