ऋषिकेश:आस्था पथ पर शहर के उदयीमान कलाकारों के द्वारा बनवाई गई पेंटिंग्स का महापौर अनिता ममगाईं और मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने लोकार्पण किया. इस अवसर पर महापौर ने कार्यक्रम में मौजूद उपस्थिति को गंगा की स्वच्छता के लिए सजग प्रहरी बनकर कार्य करने की शपथ दिलाई.
शनिवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार नगर निगम महापौर ने सांई घाट के समीप आस्था पथ पर गंगा किनारे बनवाई गई पेंटिंग का लोकार्पण किया. पेंटिंग में गोमुख, हिमालय, भागीरथी नदी, अलकनंदा नदी, देवप्रयाग संगम, कौड़ियाला, ऋषिकेश, त्रिवेणी घाट, हरिद्वार और हरकी पैड़ी आदि का सजीव चित्रण देवभूमि के कलाकारों द्वारा किया गया. जिन्हें देख कार्यक्रम के लिए पहुचें तमाम लोग दंग रह गए. अस्था पथ पर 400 स्क्वायर फिट के एरिया में गंगा की गोमुख से हरिद्वार तक कि यात्रा के जीवंत चित्रण की पेंटिंग सभी के आर्कषण का केंद्र रही.