उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Wall Painting: देहरादून की दीवारों पर दिखेगी उत्तराखंडी संस्कृति, हुनरबाज चित्रकार बदलेंगे तस्वीर - देहरादून नगर निगम

देहरादून का दीवारें अब चित्रकारों के रंगों से रंगी जाएंगी. इसके लिए दून नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है. देहरादून की दीवारों की सूरत बदलने के लिए अब तक 36 समूहों ने नामांकन कर दिया है. देहरादून में ईसी रोड और आईटीआई पटेल नगर की दीवारों पर चित्रकला की जायेगी.

dehradun walls latest new
देहरादून की दीवारों पर दिखेगी उत्तराखंडी संस्कृति

By

Published : Mar 11, 2023, 4:17 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून की दीवारों पर अब आपको उत्तराखंड की धरोहर, संस्कृति, इसकी सुंदरता और प्रकृति के रंग देखने को मिलेंगे. नगर निगम ने इसकी पहल शुरू कर दी है. इसमें नगर निगम ने इस बार चित्रकला का हुनर रखने वालों को मौका दिया है. कला के इन हुनरबाजों की कलाकृति से राजधानी की दीवारें अब उत्तराखंड की धरोहर की द्योतक बनेंगी. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को भी इसमें मौका दिया जाएगा.

देहरादून नगर निगम अब बेहतर कचरा प्रबंधन, स्वच्छ और सुंदर दून की ओर अग्रसर है. बहुत जल्द शहर की अधिकतम दीवारों पर जिन्हें पोस्टर या पान गुटके से खराब और बदरंग कर दिया जाता है को चित्रकला के माध्यम से बहुत अच्छे तरीके से अलग रंग दिया जाएगा. इसके लिए अभी तक 36 समूहों द्वारा नामांकन भी किया गया है. साथ ही नगर निगम द्वारा विजेता को पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी.
पढ़ें-Rishikesh International Yoga Festival में योग आसन के नाम रही तीसरी शाम, मल्लखंभ ने मोहा मन

देहरादून के छप्पन भोग के नजदीक, ईसी रोड और आईटीआई पटेल नगर की दीवारों पर चित्रकला की जायेगी. नगर निगम द्वारा पहले तीन विजेताओं के लिए 40,000 रुपए, 30,000 रुपए और 20,000 रुपए पुरस्कार सहित अन्य 7 विजेताओं के लिए 5000 रुपए प्रति विजेता पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.
पढ़ें-CM Dhami Delhi Visit: अनिल बलूनी और अजीत डोभाल से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि देहरादून राजधानी होने के साथ साथ पर्यटक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. इसको ध्यान में रखते हुए अब अप्रैल महीने से विद्यालयों के साथ भी चित्रकला, मेरा स्कूल मेरी दीवार, मेरी चित्रकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिससे देहरादून में आने वाले पर्यटकों को भी चित्रकला के माध्यम से जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details