उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैदानी इलाकों में लोगों को भा रहे पहाड़ी फल, जमकर ले रहे स्वाद

फलों में उत्तराखंड की पहचान काफल भी शामिल है, जो बाजार में खूब बिक रहे हैं. साथ ही आड़ू, खुमानी, आलू बुखारे समेत अन्य फलों की रौनक है. ये फल खट्टे-मीठे होने के साथ रसीले भी होते हैं. जो सेहत के लिये काफी फायदेमंद माने जाते हैं. इन रसीले पहाड़ी फलों का स्वाद लेने के लिए लोग बाजार की ओर रुख कर रहे हैं.

पहाड़ी फल

By

Published : Jun 3, 2019, 9:44 PM IST

देहरादूनःइन दिनों राजधानी समेत अन्य शहरों के बाजारों में पहाड़ी फलों का बोल-बाला है. इनमें काफल, आड़ू, खुमानी और आलूबुखारे समेत अन्य फल शामिल हैं. लोग इन रसीले पहाड़ी फलों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी ये फल खूब भा रहें हैं. वहीं, फल विक्रेता भी बढ़ती डिमांड को लेकर काफी खुश हैं.

मैदानी इलाकों में छाए पहाड़ी फल.


बता दें कि देहरादून की फलों की दुकानों और ठेलियों पर पहाड़ी फल छाए हुए हैं. इन फलों में उत्तराखंड की पहचान काफल भी शामिल है, जो बाजार में खूब बिक रहे हैं. साथ ही आड़ू, खुमानी, आलू बुखारे समेत अन्य फलों की रौनक है. ये फल खट्टे-मीठे होने के साथ रसीले भी होते हैं. जो सेहत के लिये काफी फायदेमंद माने जाते हैं. इन रसीले पहाड़ी फलों का स्वाद लेने के लिए लोग बाजार की ओर रुख कर रहे हैं. वैसे तो ये फल गांवों में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, लेकिन शहरों में ना मिलने के कारण इनकी काफी डिमांड बढ़ जाती है.


ये भी पढ़ेंः14 जून से होगा 3 दिवसीय क्रेंक फेस्टिवल का आयोजन, मिलेगा स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा


फल विक्रेताओं का कहना है कि सभी पहाड़ी फल उत्तराखंड के ही पर्वतीय जिलों से पहुंच रहे हैं. शहर में पहाड़ी फलों की काफी मांग है. ऐसे में वो इन फलों को प्राथमिकता के तौर भी बेच रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास आड़ू, खुमानी, पुलम और काफल आदि फल उपलब्ध हैं. जो करीब 100 से 120 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details