देहरादूनःइन दिनों राजधानी समेत अन्य शहरों के बाजारों में पहाड़ी फलों का बोल-बाला है. इनमें काफल, आड़ू, खुमानी और आलूबुखारे समेत अन्य फल शामिल हैं. लोग इन रसीले पहाड़ी फलों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी ये फल खूब भा रहें हैं. वहीं, फल विक्रेता भी बढ़ती डिमांड को लेकर काफी खुश हैं.
बता दें कि देहरादून की फलों की दुकानों और ठेलियों पर पहाड़ी फल छाए हुए हैं. इन फलों में उत्तराखंड की पहचान काफल भी शामिल है, जो बाजार में खूब बिक रहे हैं. साथ ही आड़ू, खुमानी, आलू बुखारे समेत अन्य फलों की रौनक है. ये फल खट्टे-मीठे होने के साथ रसीले भी होते हैं. जो सेहत के लिये काफी फायदेमंद माने जाते हैं. इन रसीले पहाड़ी फलों का स्वाद लेने के लिए लोग बाजार की ओर रुख कर रहे हैं. वैसे तो ये फल गांवों में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, लेकिन शहरों में ना मिलने के कारण इनकी काफी डिमांड बढ़ जाती है.