उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन महासंघ की पदयात्रा पहुंची डोईवाला, CM से मिलने जा रहे देहरादून - सीएम तीरथ सिंह रावत से करेंगे मुलाकात

उत्तराखंड परिवहन महासंघ की पदयात्रा हरिद्वार से चलकर डोईवाला पहुंची है. अपनी मांगों को लेकर ये लोग मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करेंगे.

sangh
पदयात्रा

By

Published : Jun 19, 2021, 2:19 PM IST

डोईवाला:उत्तराखंड परिवहन महासंघ और अन्य दर्जनों यूनियन से जुड़े सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को हरिद्वार से पदयात्रा शुरू की. पदयात्रा डोईवाला पहुंच गई है. उत्तराखंड परिवहन महासंघ सीएम तीरथ सिंह रावत के सामने अपनी मांगों को रखेगा. महासंघ चारधाम यात्रा शुरू करने, गाड़ियों के टैक्स माफ करने के साथ ही कई मांगें मुख्यमंत्री के सामने रखेगा.

यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते उनके कारोबार चौपट हो गये हैं. परिवहन, पर्यटन, होटल व्यवसाय, चालक, परिचालक, वाहन स्वामी, होटल स्वामी को अब परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. समस्त सार्वजनिक वाहन स्वामी, बस, सिटी बस, टैक्सी और ऑटो के स्वामी और वाहन चालक चारधाम यात्रा पर ही निर्भर रहते हैं. लेकिन चारधाम यात्रा के शुरू नहीं होने से सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड परिवहन महासंघ की पदयात्रा

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जाहिर की अपनी नाराजगी, कार्यसमिति की बैठक में नहीं हुए शामिल

उत्तराखंड परिवहन महासंघ की मांग
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगों को रखेंगे. उनकी मुख्य मांगें ये हैं.

  • पर्यटकों के उत्तराखंड आगमन पर अन्य राज्यों की तरह RTPCR रिपोर्ट की बाध्यता खत्म कर चारधाम यात्रा और अन्य पर्यटन गतिविधियों का संचालन शुरू किया जाए.
  • चारधाम यात्रा में संचालित होने वाले समस्त ठेका एवं स्टेट वाहनों और अन्य समस्त यात्री वाहनों से कम से कम 2 साल का कर जैसे कि 2013 की केदारनाथ आपदा के समय राज्य सरकार द्वारा किया गया था कर दिया जाए. जो कि आगामी वर्ष 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2023 तक लागू हो.
  • सभी सार्वजनिक वाहनों से एकमुश्त आर्थिक सहायता राशि 2000 से बढ़ाकर ₹10,000 की जाए.

वहीं इसके अलावा भी कई मांगे हैं, जिन्हें लेकर वो सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details