उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Dec 18, 2020, 3:45 PM IST

ETV Bharat / state

पद्मश्री सुंदरलाल बहुगुणा का किसान आंदोलन को समर्थन, जारी किया वीडियो संदेश

उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और चिपको आंदोलन के प्रणेता रहे पद्मश्री सुंदरलाल बहुगुणा ने देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

padmashree-sundarlal-bahuguna
padmashree-sundarlal-bahuguna

देहरादूनःपद्मश्री सम्मान से सम्मानित उत्तराखंड के मशहूर पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. वे उत्तराखंड में चिपको आंदोलन के प्रणेता भी रहे हैं. इस संबंध में सुंदरलाल बहुगुणा ने वीडियो भी जारी किया है.

सुंदरलाल बहुगुणा का किसान आंदोलन को समर्थन

सुंदरलाल बहुगुणा ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. बता दें कि सुंदरलाल बहुगुणा उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण और कई जन आंदोलनों का नेतृत्व कर चुके हैं. अब उन्होंने देश के अन्नदाताओं द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.

पढ़ेंःहरीश रावत की राज्यवासियों से अपील, नया साल पारंपरिक तरीके से मनाएं

पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि वे किसान आंदोलन के समर्थन में हैं. उन्होंने कहना है कि वे किसान आंदोलन में शामिल जरूर होना चाहते हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से दिल्ली नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में बहुगुणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी करते हुए किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details