उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड तैयार..कोरोना को हराना है, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण के गीत को प्रधानमंत्री ने सराहा - Uttarakhand Top News

देश भर में फैले कोरोना वायरस को लेकर पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण अपने गीतों के माध्यम से आम जनता को लगातार जागरुक कर रहे हैं. यही, नहीं बीते दिनों प्रीतम भरतवाण ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर गढ़वाली में अपना गाना पोस्ट किया था. जिसे पीएम मोदी ने भी सराहा है.

dehradun corona news
प्रधानमंत्री ने की सहराना

By

Published : Mar 23, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 6:25 PM IST

देहरादून:देश भर में फैले कोरोना वायरस को लेकर पद्मश्री जागर सम्राट अपने गीतों के माध्यम से आम जनता को लगातार जागरुक कर रहे है. यही, नहीं बीते दिनों प्रीतम भरतवाण ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गढ़वाली में एक गाना पोस्ट किया था. जिसका आम जनता पर असर होता हुआ दिखाई दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पद्मश्री प्रीतम भरतवाण की पहल की सराहना करते हुए ट्वीट किया है.

पद्मश्री प्रीतम भरतवाण

पढ़े-लॉकडाउन होने से नहीं हों परेशान, यहां जानें कौन सी सुविधाएं रहेंगी चालू

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा है कि जनता कर्फ्यू को लेकर प्रीतम भरतवाण ने एक अनोखा और बेहद सुरीला संदेश दिया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री के ट्वीट पर प्रीतम भरतवाण ने उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अदा किया और कहा कि हम सबको कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम का हिस्सा बनना होगा.

Last Updated : Mar 23, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details