उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के 'नौ मिनट की दिवाली' के सपोर्ट में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने गया गढ़वाली गीत - गढ़वाली कोरोना सॉन्ग

पीएम मोदी की अपील का समर्थन करते हुए उत्तराखंड के पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने भी लोगों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक के लिए दीया, लाइट और टॉर्च जलाने को कहा है. वहीं लोगों को जागरुक करने के लिए प्रीतम भरतवाण ने गढ़वाली गीत भी गाया.

dehradun
पद्मश्री प्रीतम भरतवाण

By

Published : Apr 4, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 6:16 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है. इसी क्रम में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए 5 अप्रैल की रात 9 बजे से 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद कर मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या मोबाइल की लाइट जलाने का आह्वान किया है.

वहीं पीएम के इस अपील का उत्तराखंड के पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने भी समर्थन किया है. साथ ही कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने को लेकर एक गढ़वाली गीत गाया है.

पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने कोरोना वायरस के प्रति प्रदेश की जनता को जागरुक करने के लिए गढ़वाली में गीत गाया बनाया है. जो गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यही नहीं उत्तराखंड की जनता प्रीतम भरतवाण द्वारा गाये गए इस गीत को खासा पसंद कर रही है.

पद्मश्री प्रीतम भरतवाण

ये भी पढ़े:कोरोना की पुष्टि होने के बाद कुछ ऐसा होता है उस जगह का मंजर, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने गाने के माध्यम से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक देश की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए अपने अपने घरों की बालकनी और दरवाजे पर खड़े होकर मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या मोबाइल की लाइट जलाने की अपील की है.

प्रीतम ने कहा कि मौजूदा समय में देश, कोरोना जैसी महामारी के संकट से जूझ रहा है. लिहाजा इस विपरीत परिस्थितयों में सरकार का समर्थन करना जनता की नैतिक जिम्मेदारी है.

Last Updated : Apr 4, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details