उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिटकुल ने अनलॉक के बीच फिर शुरू किया पदार्था सब स्टेशन का निर्माण कार्य - PTCUL's Partha Sub Station

कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण PTCUL के पदार्था सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया था. जो अब अनलॉक के दूसरे चरण में एक बार फिर से शुरू हो गया है.

work-of-ptculs-partha-sub-station-started
फिर से शुरू हुआ पिटकुल के पदार्था सब स्टेशन का निर्माण कार्य

By

Published : Jul 9, 2020, 3:47 PM IST

देहरादून: अनलॉक के दूसरे चरण में पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (PTCUL) के पदार्था सब स्टेशन का निर्माण कार्य भी फिर से शुरू हो गया है. जिसके बाद एक बार फिर से थम चुके सभी विकास कार्य एक बार फिर से धरातल पर शुरू हो चुके हैं. हालांकि, मॉनसून और बारिश के चलते नदी के बढ़े जलस्तर के कारण अभी भी कुछ दिक्कतें हैं, जिन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.

फिर से शुरू हुआ पिटकुल के पदार्था सब स्टेशन का निर्माण कार्य

बात अगर पिटकुल के पदार्था सब स्टेशन की करें तो पदार्था सब स्टेशन 220/33 kv का एक महत्वपूर्ण सब स्टेशन है. जिसके निर्माण से हरिद्वार जनपद के आसपास के लगभग 25,000 परिवारों को विद्युत ट्रिपिंग से निजात मिल सकेगी. इसके साथ ही इस सब स्टेशन को हरिद्वार महाकुंभ 2021 को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में पिटकुल इस प्रयास में है कि इस सब स्टेशन का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 तक पूर्ण कर लिया जाए.

पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार जल्द खोलने जा रही है नौकरियों का पिटारा, सोलर प्लांट पर भी तेजी से हो रहा काम

वहीं, इस मामले में पिटकुल एमडी अतुल अग्रवाल का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते अगर लॉकडॉउन नहीं हुआ होता तो पदार्था सब स्टेशन का काम अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाता. अब अनलॉक के बीच एक बार फिर पदार्था सब स्टेशन को तैयार करने का कार्य शुरू हो चुका है. मगर मॉनसून और बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से निर्माण कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इस सब स्टेशन का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details