देहरादून: नगर निगम ने पैसेफिक मॉल के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. मॉल के सेल्फ असेसमेंट में गड़बड़ी के मामले में पैसेफिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली. वहीं, दूसरी बार भी हाई कोर्ट जाने पर तो न्यायाधीश ने मामले को ही नहीं सुना. जिसके चलते नगर निगम की टीम ने मॉल को नोटिस जारी कर दिया है.
बता दें कि, मॉल पर चार करोड़ 49 लाख रुपए का जुर्माना बकाया था. वहीं, जुर्माना अभी तक नगर निगम को जमा नहीं किया गया है. इसी के चलते नगर निगम की टीम ने अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा था. जिसका नोटिस भी चार फरवरी को खत्म हो गया है. इस सिलसिले में नगर निगम की टीम पैसेफिक मॉल गई. जिसके बाद अब मॉल की अचल संपत्ति सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पैसेफिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को चार से पांच दिन का समय दिया जाएगा. घोषणा भी की जाएगी कि इस मॉल को सीज किया जा रहा है ताकि मॉल के स्थानीय दुकानदार अपना सामान हटा दे.