उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून का सबसे बड़ा पैसेफिक मॉल होगा सीज, कोर्ट से नोटिस जारी

पैसेफिक मॉल के सेल्फ असेसमेंट में गड़बड़ी करने के मामले में नगर निगम ने पैसेफिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. मॉल पर चार करोड़ 49 लाख रुपए का जुर्माना बकाया था.

mall
पैसिफिक मॉल

By

Published : Feb 7, 2020, 9:03 PM IST

देहरादून: नगर निगम ने पैसेफिक मॉल के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. मॉल के सेल्फ असेसमेंट में गड़बड़ी के मामले में पैसेफिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली. वहीं, दूसरी बार भी हाई कोर्ट जाने पर तो न्यायाधीश ने मामले को ही नहीं सुना. जिसके चलते नगर निगम की टीम ने मॉल को नोटिस जारी कर दिया है.

पैसेफिक मॉल होगा सीज.

बता दें कि, मॉल पर चार करोड़ 49 लाख रुपए का जुर्माना बकाया था. वहीं, जुर्माना अभी तक नगर निगम को जमा नहीं किया गया है. इसी के चलते नगर निगम की टीम ने अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा था. जिसका नोटिस भी चार फरवरी को खत्म हो गया है. इस सिलसिले में नगर निगम की टीम पैसेफिक मॉल गई. जिसके बाद अब मॉल की अचल संपत्ति सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पैसेफिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को चार से पांच दिन का समय दिया जाएगा. घोषणा भी की जाएगी कि इस मॉल को सीज किया जा रहा है ताकि मॉल के स्थानीय दुकानदार अपना सामान हटा दे.

बता दें कि शहर के 50 प्रतिष्ठानों में सेल्फ असेसमेंट फार्म की जांच की गई थी. जिसमें पैसेफिक मॉल सहित 15 प्रतिष्ठानों द्वारा सेल्फ असेसमेंट में गड़बड़ी सामने आई थी. इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा जब मॉल की जांच कराई गई तो काफी स्तर पर टैक्स की हेराफेरी का मामला सामने आया.

ये भी पढ़ें:एक साल बाद जागा स्वास्थ्य महकमा, दून अस्पताल में लगेगी सिटी स्कैन मशीन

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम की टीम पैसेफिक मॉल में अचल संपत्ति की सीलिंग की कार्रवाई करने जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details