देहरादून: पुलिस लाइन परिसर में टेंटों और तंबू के सहारे अपनी ड्यूटी निभाने वाले पीएसी प्लाटून के जवान बेहद खराब मौसम के दौरान भी तंबुओं में रहने को मजबूर हैं, जबकि बीते दिन प्री-मानसून की मूसलाधार बारिश व तेज आंधी के दौरान टेंटों के ऊपर पेड़ गिरने से कई जवान बाल-बाल बचे. उधर, इस घटना को लेकर पीएसी आईजी का कहना है यह कोई बड़ी समस्या नहीं हैं. PAC के जवानों को तंबू में रहकर ही अपनी ड्यूटी निभानी होती है.
PAC के जवानों को तंबू पर गिरा पेड़ देहरादून पुलिस लाइन में स्थाई रूप से तैनात रहने वाली 40वीं पीएसी वाहिनी कंपनी के जवान ड्यूटी प्रारूप के चलते तम्बुओं में रहने को मजबूर हैं. जबकि मॉनसून के दौरान कई बार खतरनाक मौसम में जवानों को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है. बीते सोमवार ऐसा ही कुछ नजारा सामने आया जब तेज आंधी तूफान और मूसलाधार बारिश के दौरान अचानक एक पेड़ पीएसी जवानों के तंबू पर गिर गया. गनीमत रही कि पेड़ गिरने से पहले जवान तंबू से बाहर निकल आए थे. हालांकि, सेनानायक को सर्कुलर जारी कर जवानों को सुरक्षित स्थानों में जाने की हिदायत दी है.
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस विभाग में बजट की कमी के चलते नए भवनों के निर्माण में कई तरह की समस्याएं आ रही है. देहरादून पुलिस लाइन में दशकों पुराने कई भवन जर्जर हालत में है. जो भवन ठीक हालत में है, उन पर पुलिस की अलग-अलग इकाइयों के जवान भारी संख्या में मौजूद हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाने के दौरान महत्वपूर्ण ड्यूटी निभाने वाले पीएसी के जवान अस्थाई रूप से तंबुओं पर रहने गुजर-बसर करने में मजबूत है.
पढे़ं- क्या है 3 सींग और 3 नेत्र वाले नंदी की कहानी, कुदरत का करिश्मा या भगवान भोलेनाथ का चमत्कार
बैरिकों की कमी के चलते टेंटों के सहारे PAC जवान
उधर, पीएसी जवानों के टेंट और तंबू में ड्यूटी के दौरान होने वाली प्राकृतिक घटनाओं के संबंध में पीएसी आईजी एपी अंशुमान का कहना है कि यह कोई बड़ा इशू नहीं है. पीएसी जवानों को टेंटों में रहकर ही अपनी ड्यूटी निभानी होती है. हालांकि, पुलिस तारीख की कमी के चलते टेंटों में रहने की वैकल्पिक व्यवस्था लंबे समय से चली आ रही है. आईजी पीएससी ने कहा कि तंबू पर पेड़ गिरने वाली घटना की पूर्णावृति को लेकर सेनानायक को सर्कुलर और आदेश के माध्यम से सतर्क रहकर जवानों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.