देहरादून:प्रदेश में कोरोनाकाल में सरकार तत्परता से कार्य कर रही है. उत्तराखंड में कोविड-19 के चलते ऑक्सीजन की बढ़ती डिमांड के बावजूद राज्य में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. ऐसा राज्य सरकार द्वारा नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के फैसले के बाद संभव हो पाएगा.
कोरोनाकाल में प्रदेश में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, मेडिकल कॉलेजों में लगेंगे प्लांट - Uttarakhand Health Secretary Amit Negi
कोरोनाकाल में प्रदेश में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, जिसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा. सरकार द्वारा नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के फैसले के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.
पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: त्यौहारों से बंधी ऑटोमोबाइल सेक्टर की उम्मीद
अमित नेगी ने ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने और ऑक्सीजन युक्त बेड स्थापित किए जाने की बात कही. साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा रखने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और मरीजों की संख्या अस्पतालों में तेजी से बढ़ रही है. उसके बाद कोविड-19 के दौरान सांस लेने की समस्या से जुड़े मरीज भी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. इस कारण ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा आवश्यकता महसूस की जा रही है और इसीलिए अब ऑक्सीजन को पर्याप्त मात्रा में रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.