देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है तो वहीं, ऑक्सीजन की कमी से भी लोगों की जानें जा रही है. राज्य सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी न आए उसके लिए केंद्र सरकार से लगातार मदद मांग रही है. वहीं, रेलवे बोर्ड भी ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अलग-अलग राज्य में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करते हुए राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए जीवन रक्षक ऑक्सीजन एक्सप्रेस देहरादून पहुंच गयी है.
ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 6 टैंक हैं, जिसमें करीब 120 टन ऑक्सीजन है. इसमें से 4 कंटेनर उत्तराखंड के लिए और 2 कंटेनर पंजाब भेजे जाएंगे. यह ऑक्सीजन देहरादून, कुमाऊं और गढ़वाल सप्लाई की जाएगी. इन 4 कंटेनरों में केंद्र 80 मिट्रिक टन ऑक्सीजन उत्तराखंड के लिए भेजी है.
बता दें कि, देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस करीब 9:30 बजे पहुंची, जिसका मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वागत किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया.