देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अब ऑक्सीजन की डिमांड भी तेजी से बढ़ने लगी है. हालात ये हैं कि राज्य में सामान्य दिनों की तुलना में ऑक्सीजन की तीन गुना ज्यादा जरूरत बताई गई है. हालांकि ऑक्सीजन की राज्य में कमी न पड़े इसके लिए पर्याप्त स्टॉक बनाये रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.
राज्य में कोरोना के बढ़ते मरीजों ने अब अस्पतालों पर दबाव जरूरत से ज्यादा बढ़ा दिया है. जहां अस्पतालों में सामान्य बेड भर चुके हैं तो वहीं, अब आईसीयू में भी मरीजों की सख्या बढ़ रही है. 24 घंटे आईसीयू में मौजूद मरीजों में कई मरीज लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट लिए हुए हैं. ऐसे में राज्य में ऑक्सीजन की जरूरत मौजूदा समय में तीन गुना तक बढ़ गयी है. बता दें कि, राज्य में कोरोना के सीवियर केस की संख्या पहले की तुलना में काफी ज्यादा हुई है. इससे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहने वाले मरीज भी बढ़े हैं. इसी के चलते ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है. बताया जा रहा है कि, कोरोना में मरीजों को अचानक सांस लेने में तकलीफ हो रही है. जिसके कारण उन्हें लगातार ऑक्सीजन पर रखना जरूरी हो गया है.
उत्तराखंड में 8 हजार से ज्यादा हैं एक्टिव केस