उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के मरीज बढ़े तो तिगुनी हुई ऑक्सीजन की डिमांड - oxygen demand increased in hospitals

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी से कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की डिमांड तीन गुना बढ़ गई है. इसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन का स्टॉक बढ़ाने को भी कहा गया है.

hospital
ऑक्सीजन की डिमांड

By

Published : Sep 11, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Sep 11, 2020, 10:24 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अब ऑक्सीजन की डिमांड भी तेजी से बढ़ने लगी है. हालात ये हैं कि राज्य में सामान्य दिनों की तुलना में ऑक्सीजन की तीन गुना ज्यादा जरूरत बताई गई है. हालांकि ऑक्सीजन की राज्य में कमी न पड़े इसके लिए पर्याप्त स्टॉक बनाये रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.

राज्य में कोरोना के बढ़ते मरीजों ने अब अस्पतालों पर दबाव जरूरत से ज्यादा बढ़ा दिया है. जहां अस्पतालों में सामान्य बेड भर चुके हैं तो वहीं, अब आईसीयू में भी मरीजों की सख्या बढ़ रही है. 24 घंटे आईसीयू में मौजूद मरीजों में कई मरीज लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट लिए हुए हैं. ऐसे में राज्य में ऑक्सीजन की जरूरत मौजूदा समय में तीन गुना तक बढ़ गयी है. बता दें कि, राज्य में कोरोना के सीवियर केस की संख्या पहले की तुलना में काफी ज्यादा हुई है. इससे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहने वाले मरीज भी बढ़े हैं. इसी के चलते ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है. बताया जा रहा है कि, कोरोना में मरीजों को अचानक सांस लेने में तकलीफ हो रही है. जिसके कारण उन्हें लगातार ऑक्सीजन पर रखना जरूरी हो गया है.

उत्तराखंड में 8 हजार से ज्यादा हैं एक्टिव केस

दरअसल उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 28,226 हो गई है. सक्रिय मरीज 8,955 हैं. जिस तरह पिछले दो दिन में संक्रमितों की संख्या एक-एक हजार से ज्यादा बढ़ी है उससे ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ना तय है.

पढ़ें:संयुक्त अस्पताल श्रीनगर को मिले तीन नए डॉक्टर, शासन ने जारी किए आदेश

बता दें कि, केंद्र सरकार की ओर से करीब 2 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए गए हैं. इसके बाद भी अधिकारियों को ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा रखने को कहा गया है. हालांकि अभी राज्य के पास पर्याप्त स्टॉक मौजूद है. लेकिन जिस तरह तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं उससे एहतियातन तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details