देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी जा रही है. देशभर में कई मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत भी हो चुकी है. हालांकि उत्तराखंड में ऑक्सीजन की कमी को लेकर अभीतक इस तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई है. वहीं देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन क्षमता बढ़ाने का काम तेज कर दिया है.
वर्तमान में महंत इंद्रेश अस्पताल में करीब 203 कोरोना मरीज भर्ती हैं. इस परिस्थितियों में 50 और ऑक्सीजन बेड बढ़ाये जाने की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में बीते 2 दिनों से अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई के तकनीकी विशेषज्ञ इस कार्य में जुटे हुए हैं. जिसके बाद महंत इंद्रेश अस्पताल की ऑक्सीजन क्षमता को बढ़ाकर 7 हजार लीटर कर दिया गया है. भविष्य में आपातकालीन स्थितियों को मध्य नजर रखते हुए 50 और ऑक्सीजन बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई की आपूर्ति का कार्य पूरा किया जा रहा है.