उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों को राहत, महंत इंद्रेश अस्पताल में बढ़ी ऑक्सीजन की क्षमता - ऑक्सीजन कैपेसिटी न्यूज

वर्तमान में महंत इंद्रेश अस्पताल में करीब 203 कोरोना मरीज भर्ती हैं. इस परिस्थितियों में 50 और ऑक्सीजन बेड बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है.

महंत इंद्रेश अस्पताल
महंत इंद्रेश अस्पताल

By

Published : Apr 28, 2021, 9:25 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी जा रही है. देशभर में कई मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत भी हो चुकी है. हालांकि उत्तराखंड में ऑक्सीजन की कमी को लेकर अभीतक इस तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई है. वहीं देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन क्षमता बढ़ाने का काम तेज कर दिया है.

वर्तमान में महंत इंद्रेश अस्पताल में करीब 203 कोरोना मरीज भर्ती हैं. इस परिस्थितियों में 50 और ऑक्सीजन बेड बढ़ाये जाने की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में बीते 2 दिनों से अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई के तकनीकी विशेषज्ञ इस कार्य में जुटे हुए हैं. जिसके बाद महंत इंद्रेश अस्पताल की ऑक्सीजन क्षमता को बढ़ाकर 7 हजार लीटर कर दिया गया है. भविष्य में आपातकालीन स्थितियों को मध्य नजर रखते हुए 50 और ऑक्सीजन बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई की आपूर्ति का कार्य पूरा किया जा रहा है.

पढ़ें-6 हजार से ज्यादा केस के साथ कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मौत का आंकड़ा भी 100 के पार

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार धवन ने बताया कि अस्पताल में छाती और श्वास रोग विशेषज्ञों के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद है. इसलिए अन्य अस्पतालों की तुलना में यहां कोविड मृत्यु दर काफी कम है.

बता दें कि वर्तमान में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में 203 बेड पर कोविड पॉजिटिव और संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. ऐसे में गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर ऑक्सीजन कैपेसिटी बढ़ाई जा रही है. वहीं अस्पताल में ऑक्सीजन वेंडर से तीन बार ऑक्सीजन की सप्लाई करवाई जा रही है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक कोविड-19 मरीजों को 50 और ऑक्सीजन बेड मुहैया हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details