उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, जानिए ऑक्सीजन और ICU बेड की ताजा स्थिति

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी होने लगी है. देहरादून के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं. जानिए ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की ताजा स्थिति...

ICU bed
ICU bed

By

Published : Apr 28, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 7:40 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. लगातार कोरोना केसों में बढ़ोत्तरी से अस्पतालों पर दवाब बढ़ रहा है. इससे ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी होने लगी है. ऐसे में कई मरीजों को बेड के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. जैसे-तैसे बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था हो पा रही है. मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का काम करना पड़ रहा. हम आपको देहरादून के अस्पतालों में मौजूद बेड की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. ऐसे में आप आसानी से उस अस्पताल में जाकर बेड हासिल कर अपना इलाज करवा सकते हैं.

कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. इससे ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. साथ ही मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना का नया स्ट्रेन फेफड़े को प्रभावित कर रहा है, जिससे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. लिहाजा, कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही वेटिंलेटर और आईसीयू बेड भी फुल होते जा रहे हैं.

दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन दे रहा उत्तराखंड

उत्तराखंड कोरोना संकट की इस घड़ी में दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है. प्रदेश के 12 प्लांटों में प्रतिदिन कुल 375 मिट्रिक टन के करीब ऑक्सीजन उत्पादन हो रहा है और उत्तराखंड तकरीबन 272 मिट्रिक टन ऑक्सीजन चारों राज्यों को दे रहा है.

ये भी पढ़ेंःकोविड वैक्सीनेशन: 18-44 आयु वर्ग के लोगों का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, सीएम तीरथ रावत ने दी जानकारी

प्रदेश में बिना ऑक्सीजन के बेड

  • कुल बेड - 3,695
  • उपलब्ध बेड - 2,992
ऑक्सीजन और ICU बेड की ताजा स्थिति

प्रदेश में ऑक्सीजन बेड

  • कुल बेड - 5,935
  • उपलब्ध बेड - 2,085

प्रदेश में ICU बेड

  • कुल बेड - 1,338
  • उपलब्ध बेड - 245

25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर

बतौर प्रभारी स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे का कहना है कि विभाग ने 25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया है और इसकी कीमत लगभग 250 करोड़ रुपए है. 25 लाख वैक्सीन एक बारी में नहीं आएगी बल्कि अलग-अलग चरणों में यह वैक्सीन आएगी. वैक्सीन के रेट केंद्र से तय होते हैं, लिहाजा उसी के अनुसार अबतक वैक्सीन आ रही थी और आगे भी निरंतर जारी रहेगी. 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए इसको शुरू करने जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 28, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details