देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. लगातार कोरोना केसों में बढ़ोत्तरी से अस्पतालों पर दवाब बढ़ रहा है. इससे ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी होने लगी है. ऐसे में कई मरीजों को बेड के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. जैसे-तैसे बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था हो पा रही है. मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का काम करना पड़ रहा. हम आपको देहरादून के अस्पतालों में मौजूद बेड की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. ऐसे में आप आसानी से उस अस्पताल में जाकर बेड हासिल कर अपना इलाज करवा सकते हैं.
कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. इससे ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. साथ ही मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना का नया स्ट्रेन फेफड़े को प्रभावित कर रहा है, जिससे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. लिहाजा, कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही वेटिंलेटर और आईसीयू बेड भी फुल होते जा रहे हैं.
दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन दे रहा उत्तराखंड
उत्तराखंड कोरोना संकट की इस घड़ी में दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है. प्रदेश के 12 प्लांटों में प्रतिदिन कुल 375 मिट्रिक टन के करीब ऑक्सीजन उत्पादन हो रहा है और उत्तराखंड तकरीबन 272 मिट्रिक टन ऑक्सीजन चारों राज्यों को दे रहा है.
ये भी पढ़ेंःकोविड वैक्सीनेशन: 18-44 आयु वर्ग के लोगों का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, सीएम तीरथ रावत ने दी जानकारी