देहरादून: प्रदेश में बेरोजगारी का क्या आलम इसकी बानगी देखकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के भी होश उड़ गए. शायद आपको भी यकीन ना हो, लेकिन हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कि एक हजार से कम सीटों पर 2 लाख से भी ज्यादा आवेदकों ने आवेदन भेजा है. जिससे पता चलता है कि उत्तराखंड में बेरोजगारों की फौज खड़ी है.
दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नवंबर 2020 में ग्रेजुएट युवाओं के लिए कुल 854 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, लेकिन इस साल 10 जनवरी को जब आवेदन की अंतिम तिथि पूरी हुई तो आयोग में आए ऑनलाइन आवेदनों की संख्या देखकर खुद आयोग के अधिकारी के भी हैरान रह गए. इन आवदकों की संख्या 2 लाख 19 हजार के करीब थी.
ये भी पढ़ें:तीरथ कैबिनेट में बढ़ा बंशीधर भगत का ओहदा! सौंपी गईं अहम जिम्मेदारियां
इन 854 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन-
- ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के लिए 292 पद
- संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 9 पद
- सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए 3 पद
- सहायक चकबंदी अधिकारी के लिए 4 पद
- सहायक प्रबंध उद्योग के लिए 70 पद
- सहायक समाज कल्याण अधिकारी के लिए 35 पद
- सहायक स्वागती के लिए 6 पद
- सुपरवाइजर के लिए 34 पद
- ग्राम विकास अधिकारी के लिए 381 पद
- छात्रावास अधीक्षक के लिए 3 पद
- मैट्रनकेयर सह हॉस्टल इंचार्ज के लिए 16 पद
- संवीक्षक के लिए 1 पद