देहरादून: कोविड-19 मुश्किल समय में घर से निकलकर अस्पतालों में मरीजों के साथ काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारी अब सड़कों पर आ गए हैं. उत्तराखंड में कोरोनाकाल के दौरान अस्पतालों में डट कर काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने हटाया तो कर्मचारियों ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया है. इस कड़ी में हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर विभाग में दोबारा नियुक्ति की मांग की.
दरअसल, कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए उन्हें कोरोना मरीजों के साथ ड्यूटी पर लगाया था. लेकिन अब जिस तरह से मामले कम हो गए हैं, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने विभाग से बाहर कर दिया है. वहीं सरकार की तरफ से उनके लिए अब कोई बजट नहीं आ रहा है, लिहाजा विभाग की मजबूरी है कि उन्हें काम पर न रखा जा सकता.