देहरादून: राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को उत्तराखंड की निवर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. इस दौरान उन्हें दिल्ली रवानगी से पहले राजभवन और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
बता दें कि दिल्ली रवानगी से पहले जहां राजभवन में उन्हें भारतीय सेना की कोर मराठा बटालियन की टुकड़ी ने सलामी दी. तो वहीं, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस बल की ओर से उन्हें सलामी दी गई. इसके अलावा निवर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के दिल्ली रवाना होने से पहले मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव उत्तराखंड, एसएसपी देहरादून समेत अन्य अधिकारियों ने उनसे शिष्टाचार भेंट कर विदाई दी.