उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के OSD उर्बादत्त भट्ट की पत्नी की कोरोना से मौत - BJP leader Urbadatta's wife dies

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट की पत्नी की मौत कोविड-19 के इलाज के दौरान हुई है. वहीं, उर्बादत्त भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव हैं. उनकी पत्नी की मौत पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ट्वीट कर शोक जताया है.

dehradun
उर्बादत्त की पत्नी की कोरोना से मौत

By

Published : Sep 10, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 4:30 PM IST

देहरादून: बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) उर्बादत्त भट्ट की पत्नी वर्षा की आज कोरोना से मौत हो गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस पर गहरा शोक व्यक्त किया है. वर्षा भट्ट शिक्षिका थीं. वहीं, उर्बादत्त भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव हैं, वो महंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती हैं.

दत्त की पत्नी के कार्यालय में किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण थे. बाद में वो लक्षण उनमें भी नजर आए. जांच कराने पर कोरोना की पुष्टि हुई. उनकी पत्नी आईसीयू में भर्ती थीं. इलाज के दौरान उनकी मौैत हुई है.

ये भी पढ़ें:CORONA: प्रदेश में मिले 1,061 नए संक्रमित, एक हफ्ते में बढ़ गए 2,000 सक्रिय मरीज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस घटना पर ट्वीट कर शोक जताया है और इस दुख की घड़ी में उर्बादत्त भट्ट के परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. बता दें कि उर्बादत्त भट्ट से पहले मुख्यमंत्री के दो अन्य ओएसडी और आर्थिक व आईटी सलाहकार भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

गौर हो किउत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. वहीं, लगातार प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details