देहरादूनःउत्तराखंड के क्रिकेट प्रतिभागियों को बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए यूं तो उत्तराखंड में तमाम संस्थाएं चल रही हैं जो नए-नए प्रतिभागियों को निखारने का काम कर रहीं हैं. लेकिन पहली बार खेल निदेशालय और एरिना की मदद से देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में देहरादून एरीना कप "अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट" का आयोजन किया गया. जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में अंडर-14 प्रतिभागियों को खेलने का मौका मिला.
इस टूर्नामेंट में प्रदेश के कई क्षेत्रों से आए 14 साल से कम उम्र के प्रतिभागियों को और निखारने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट कराया जा रहा है. ताकि इन प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट ग्राउंड से भी रूबरू कराया जा सके. साथ ही प्रतिभागियों को और अच्छी सुविधा दी जा सके. हालांकि सरकार का पहले से ही कहना था कि ज्यादा से ज्यादा लोग क्रिकेट ग्राउंड का खेलने के लिए इस्तेमाल करें और अपनी प्रतिभा को बढ़ाएं.