देहरादून: ऑल इंडिया रिटेरिएस फेडरेशन के सौजन्य से पंजाब नेशनल बैंक रिटेरिएस एसोसिएशन उत्तराखंड का गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड पर प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. जिसमें बैंक से जुड़े कई लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस मौके पर फेडरेशन के महामंत्री एससी जैन ने कहा कि कई विसंगतियों को दूर करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. पिछले 10-12 सालों में रिटायर्ड बैंक कर्मियों की कई मांगों का निस्तारण किया गया है.
प्रांतीय अधिवेशन का उदघाट्न फेडरेशन के महामंत्री एससी जैन ने किया. वहीं उन्होंने अधिवेशन में आए रिटायर्ड बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था की स्थापना 1994 में हुई थी, जिसको आज 25 साल पूरे हो चुके हैं. वहीं संस्था से पूरे देश में करीब 44 बैंकों से एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा सदस्य जुड़े हैं. उसमें सरकारी बैंकों के अलावा निजी और विदेशी बैंकों के कर्मचारी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड बैंक कर्मियों की पेंशन से संबंधित मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाता रहा है.