उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रांतीय अधिवेशन में बैंक कर्मियों ने उठाई मांग, बोले- सेवानिवृत्ति के बाद लिपिक से कम मिलती है पेंशन - Dehradun News

प्रांतीय अधिवेशन का  उदघाट्न फेडरेशन के महामंत्री एस सी जैन ने किया. वहीं, उन्होंने अधिवेशन में आए रिटायर्ड बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि  संस्था की स्थापना 1994 में हुई थी, जिसको आज 25 साल पूरे हो चुके हैं.

ऑल इंडिया रिटयरिस फेडरेशन का अधिवेशन कार्यक्रम.

By

Published : Apr 30, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Apr 30, 2019, 10:55 AM IST

देहरादून: ऑल इंडिया रिटेरिएस फेडरेशन के सौजन्य से पंजाब नेशनल बैंक रिटेरिएस एसोसिएशन उत्तराखंड का गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड पर प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. जिसमें बैंक से जुड़े कई लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस मौके पर फेडरेशन के महामंत्री एससी जैन ने कहा कि कई विसंगतियों को दूर करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. पिछले 10-12 सालों में रिटायर्ड बैंक कर्मियों की कई मांगों का निस्तारण किया गया है.

अधिवेशन में बैंक कर्मियों ने उठाई कई समस्याएं.

प्रांतीय अधिवेशन का उदघाट्न फेडरेशन के महामंत्री एससी जैन ने किया. वहीं उन्होंने अधिवेशन में आए रिटायर्ड बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था की स्थापना 1994 में हुई थी, जिसको आज 25 साल पूरे हो चुके हैं. वहीं संस्था से पूरे देश में करीब 44 बैंकों से एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा सदस्य जुड़े हैं. उसमें सरकारी बैंकों के अलावा निजी और विदेशी बैंकों के कर्मचारी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड बैंक कर्मियों की पेंशन से संबंधित मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाता रहा है.

वहीं,पिछले 10, 12 सालों में रिटायर्ड बैंक कर्मियों की कई मांगों का निस्तारण किया गया है. इसके अलावा बेहद सारी विसंगतियां को भी दूर करने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार में सभी जगह वेतन बढ़ोतरी के साथ ही पेंशन बढ़ोतरी होती है मगर मात्र बैंकिंग क्षेत्र में ही यह सुविधा नहीं है.

रिटायर्ड बैंककर्मियों ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद बैंकिंग सेक्टर के लोग बदहाली का जीवन व्यतीत कर रहे हैं. जबकि एक बड़े अधिकारी के सेवानिवृत्ति के बाद केंद्रीय कर्मचारी के लिपिक से भी कम पेंशन मिलती है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति जस की तस बनी रहती है.ऑल इंडिया बैंक रिटेरिएस फेडरेशन द्वारा बीमा प्रीमियम में भारी बढ़ोतरी के कारण उन्हें उससे भी वंचित रहना पड़ता है.

Last Updated : Apr 30, 2019, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details