देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में आगामी 21 सितंबर से महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम में Road Safety World Series 2022 के मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने देहरादून पहुंचेंगे. इस Road Safety World Series के तहत 6 मैच देहरादून में खेले जाएंगे. 21 सितंबर को होने वाले मैच से पहले Road Safety World Series 2022 के ऑर्गेनाइजर आज मीडिया के सामने आए हैं. ऑर्गेनाइजर न मीडिया से बात करते हुए इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
बता दें कि Road Safety World Series 2022 के देहरादून में होने वाले मैचों को लेकर पिछले कई दिनों से कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी. आयोजकों की तरफ से कुछ भी स्पष्ट ना होने के कारण देहरादून एसएसपी ने इस आयोजन को शक के घेरे में बताया था. जिसके बाद आयोजकों ने पुलिस से मुलाकात की. जिला प्रशासन को भी इस बारे में पत्र लिखा गया. पुलिस-प्रशासन से मुलाकात करने के बाद आज सीरीज के ऑर्गेनाइजर संजय सिंह और उनके साथ जयदीप मीडिया से रूबरू हुए.
पढे़ं-Road Safety World Series: दून पुलिस से मिले ऑर्गेनाइजर, सुरक्षा प्रबंधों को लेकर लिखा पत्र