उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Road Safety World Series 2022: पहली बार मीडिया के सामने आये ऑर्गेनाइजर, मैचों को लेकर दी जानकारी - Road Safety World Series

Road Safety World Series 2022 के ऑर्गेनाइजर आज पहली बार मीडिया के सामने आये. सीरीज के ऑर्गेनाइजर संजय सिंह और उनके साथ जयदीप ने बताया देहरादून में इंडिया का पहला मैच होना है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहेंगी.

Road Safety World Series
सामने आये Road Safety World Series के ऑर्गेनाइजर

By

Published : Sep 16, 2022, 7:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में आगामी 21 सितंबर से महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम में Road Safety World Series 2022 के मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने देहरादून पहुंचेंगे. इस Road Safety World Series के तहत 6 मैच देहरादून में खेले जाएंगे. 21 सितंबर को होने वाले मैच से पहले Road Safety World Series 2022 के ऑर्गेनाइजर आज मीडिया के सामने आए हैं. ऑर्गेनाइजर न मीडिया से बात करते हुए इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

बता दें कि Road Safety World Series 2022 के देहरादून में होने वाले मैचों को लेकर पिछले कई दिनों से कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी. आयोजकों की तरफ से कुछ भी स्पष्ट ना होने के कारण देहरादून एसएसपी ने इस आयोजन को शक के घेरे में बताया था. जिसके बाद आयोजकों ने पुलिस से मुलाकात की. जिला प्रशासन को भी इस बारे में पत्र लिखा गया. पुलिस-प्रशासन से मुलाकात करने के बाद आज सीरीज के ऑर्गेनाइजर संजय सिंह और उनके साथ जयदीप मीडिया से रूबरू हुए.

सामने आये Road Safety World Series के ऑर्गेनाइजर

पढे़ं-Road Safety World Series: दून पुलिस से मिले ऑर्गेनाइजर, सुरक्षा प्रबंधों को लेकर लिखा पत्र

सीरीज के ऑर्गेनाइजर संजय सिंह और उनके साथ जयदीप ने बताया कि 21 सितंबर से देहरादून में मैच होने हैं. जिसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है. जब आयोजकों से शासन प्रशासन से सामंजस्य बिठाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा वे लगातार शासन प्रशासन के संपर्क में थे. वे आयोजन की व्यवस्थाओं में व्यस्त थे. जिसके कारण उन्हें समय नहीं मिल पाया.

पढे़ं-Road Safety World Series 2022: देहरादून में सचिन और युवराज मचाएंगे धूम, जानें कैसे और कितने में मिलेगा टिकट

आयोजकों का कहना है कि 21 सितंबर से मैच होगा. जिसमें मैच टिकटों के रेट को भी अब घटा दिया गया है. आयोजक संजय सिंह ने कहा कि यह रोड सेफ्टी को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का इवेंट है जो कि एक जागरूकता के क्षेत्र में बड़ा कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि आयोजन को देहरादून में किए जाने को लेकर के उनके द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे. वह इसमें सफल भी हुए हैं. उन्होंने बताया देहरादून में इंडिया का पहला मैच होना है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details