देहरादून:प्रदेश में कुपोषण को दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर जिले भर में कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं. वहीं बाल विकास सचिव हरीश चंद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नौनिहालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है.
पोषण अभियान के तहत उत्तराखंड में नवाचार बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय क्षमता विकास कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन महिला बाल विकास सचिव हरिश चंद्र मार्ग की मौजूदगी में किया गया. इस मौके पर बाल विकास सचिव हरीश चंद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नौनिहालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. इसी कड़ी में प्रदेश में कुपोषण को खत्म करने के लिए भारत सरकार के माध्यम से पोषण अभियान चलाया जा रहा है.