देहरादून: राजधानी में सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है. अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों और दुकानों के साथ अस्थाई निर्माण को भी तोड़ा जा रहा है. इसी बीच देहरादून के इंदर रोड पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम के खिलाफ साथ भैरव सेना और हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा होने के बाद पुलिस बल और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया.
मंदिर तोड़ने पर किया बवाल: हिंदू संगठन का कहना है की अतिक्रमण हटाने के दौरान वहां पर शिवजी के मंदिर को भी तोड़ दिया गया. यह मंदिर साल 2000 से है, लेकिन, इसे नगर निगम की टीम ने तोड़ दिया गया. हालांकि भैरव सेना और हिंदू संगठनों का ये भी आरोप है कि मंदिर के बगल में रहने वाले व्यक्ति ने मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की नियत से वहां पर पहले तोड़फोड़ की. इसको लेकर आराघर पुलिस चौकी में जमकर बवाल भी हुआ.