उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम पर मंदिर तोड़ने का आरोप, हिंदूवादी संगठनों ने जमकर किया हंगामा - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

सीएम धामी ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों और दुकानों को हटाने के निर्देश दिये गये हैं. इसी क्रम में देहरादून नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटा रही. आज नगर निगम की टीम के लोगों का विरोध झेलना पड़ा. लोगों ने आरोप लगाया की कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने शिव मंदिर को भी तोड़ा है.

dehradun latest news
अतिक्रमण के दौरान मंदिर तोड़ने पर संगठनों ने किया हंगामा

By

Published : May 4, 2023, 5:01 PM IST

देहरादून: राजधानी में सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है. अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों और दुकानों के साथ अस्थाई निर्माण को भी तोड़ा जा रहा है. इसी बीच देहरादून के इंदर रोड पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम के खिलाफ साथ भैरव सेना और हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा होने के बाद पुलिस बल और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया.

मंदिर तोड़ने पर किया बवाल: हिंदू संगठन का कहना है की अतिक्रमण हटाने के दौरान वहां पर शिवजी के मंदिर को भी तोड़ दिया गया. यह मंदिर साल 2000 से है, लेकिन, इसे नगर निगम की टीम ने तोड़ दिया गया. हालांकि भैरव सेना और हिंदू संगठनों का ये भी आरोप है कि मंदिर के बगल में रहने वाले व्यक्ति ने मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की नियत से वहां पर पहले तोड़फोड़ की. इसको लेकर आराघर पुलिस चौकी में जमकर बवाल भी हुआ.

यह भी पढ़ें:श्रीनगर: पहलवानों को समर्थन में उतरे छात्र संगठन, बृजभूषण के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

अतिक्रमण को लेकर सख्त है सरकार: आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम धामी के निर्देश के बाद ही अतिक्रमण हटाओ अभियान को तेज किया गया है. देहरादून जिला प्रशासन के साथ नगर निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने की मुहिम में जुटी हुई है. देहरादून की सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि हिंदू संगठन और भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है की जिस जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है वहां पर शिवजी का मंदिर है और उसको तोड़ा गया है. इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details