उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देश की सभी ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में कामकाज ठप, देहरादून में भी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि सरकार का फैसला देश की सुरक्षा के लिए घातक है. अगर निगमीकरण का फैसला अमल में लाया गया तो लाखों कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.

कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 22, 2019, 9:08 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 11:21 PM IST

देहरादून:सेना के लिए गोला-बारूद और हथियार बनाने वाली देशभर की 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के करीब 83,000 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. देहरादून में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के हजारों कर्मचारी भी आंदोलन की राह पर हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्च खोल दिया है.

आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) के असैन्य कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियनों ने अब न सिर्फ सड़कों पर आंदोलन करना शुरू कर दिया है, बल्कि केंद्रीय नीतियों की शव यात्रा भी निकाली. निगमीकरण के विरोध में डिफेंस फैक्ट्रियों से जुड़े हजारों कर्मचारियों ने आंदोलन को और उग्र कर दिया है. हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि अगर केंद्र सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो कर्मचारी आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में कामकाज ठप

पढ़ें- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लिखित परीक्षा में धांधली का मामला आया सामने, जांच शुरू

बता दें की रक्षा सचिव को दिए गए संयुक्त नोटिस के अनुसार ओएफबी के असैन्य कर्मचारियों के तीनों संघों और गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय डीजीक्यूए की इकाइयों ने 20 अगस्त से 19 सितंबर तक हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखा था. बीते दो दिनों से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठे अखिल भारतीय असैन्य कर्मचारी परिसंघ के यूनियनों ने आयुध निर्माण कारखानों के निगमीकरण करने के केंद्र सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग की है.

Last Updated : Aug 22, 2019, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details