देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले दो दिन में आधे दर्जन के करीब प्रवासी उत्तराखंडवासियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद राज्य सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने अब पूरे राज्य में रेंडम सैंपलिंग के आदेश जारी कर दिये हैं. दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं.
उत्तराखंड में रेंडम सैंपलिंग को लेकर जारी हुए आदेश - Orders issued for random sampling in Uttarakhand
त्रिवेंद्र सरकार ने अब पूरे राज्य में रेंडम सैंपलिंग के आदेश जारी कर दिये हैं. दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं.
corona
इस आदेश के अनुसार प्रदेश के बाहर से आ रहे 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जांच होगी, राज्य के बाहर से चिकित्सालयों से उपचार करा कर लौट रहे लोगों की जांच होगी. सैंपलिंग की रिपोर्ट आने तक लोगों को क्वारंटाइन करने का आदेश दिया गया है. देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर और पौड़ी के बॉर्डर पर ही प्रवासियों की रैंडम सैंपलिंग की व्यवस्था करने के आदेश जारी किए गए हैं.