देहरादून: उत्तराखंड में प्रारंभिक स्तर की शिक्षा यानी कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल अब विधिवत पहले की तरह खोले जाएंगे. अब तक कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को केवल 3 घंटे के लिए संचालित किया जा रहा था. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं.
उत्तराखंड में एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग अब छोटी क्लासों को भी विधिवत रूप से चलाने के आदेश कर रहा है. शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार अब कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाओं को पूर्व की भांति ही चलाया जाएगा.
पढ़ें-कांग्रेस का चुनाव थीम सॉंग 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' बीजेपी को नहीं आया रास, ये बोले अजय भट्ट
बता दें कोरोना की दूसरी लहर के कम होने के बाद प्राथमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों को भौतिक आधार पर 3 घंटे के लिए खोलने के आदेश हुए थे. अब इन आदेशों में संशोधन करते हुए कक्षाओं को पूर्व की भांति ही निर्धारित समय अवधि तक खोलने के नए आदेश जारी कर दिये गये हैं.
पढ़ें-Uttarakhand Weather Update: प्रदेश के पांच जनपदों में बर्फबारी होने की संभावना, येलो अलर्ट
खास बात यह है कि एक तरफ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और दूसरी तरफ शिक्षा विभाग स्कूलों को पूर्व की तरह खोलने के आदेश दे रहा है. ऐसे में अब यदि मामले बढ़ते हैं तो शिक्षा विभाग के लिए स्कूलों को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार संचालित करवाना काफी मुश्किल होगा.
उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना के मामले:बता दें पिछले कुछ दिनों से लगातार उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. हाल ही में नैनीताल के गंगरकोट में जवाहर नवोदय विद्यालय के 85 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद प्रशासन को इस विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ा. यहां छठी से 12वीं कक्षा के 85 छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. बीते रोज भी उत्तराखंड में कोरोना के 310 नए संक्रमित मरीज मिले थे, जबकि एक की मौत भी कल रिपोर्ट की गई थी. अभी उत्तराखंड में कोरोना के 3,45,963 मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 654 हो गई है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षा विभाग का ये फैसला कितना सही होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.