देहरादून:कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉकडाउन ने तमाम शैक्षणिक संस्थानों पर ताले लटका दिए हैं. ऐसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. इसी को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग को अब ऑनलाइन क्लासेज चलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि स्कूली शिक्षा के लिए पहले ही ऑनलाइन क्लासेस स्कूलों द्वारा शुरू की जा चुकी हैं, लेकिन अब उच्च शिक्षा में तमाम विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को भी ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
अपर सचिव अहमद इकबाल की तरफ से जारी आदेश में 21 अप्रैल 2020 से प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश जारी किए गए. ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए स्काइप, गूगल मीट समेत दूसरे ऑनलाइन साधनों का उपयोग करने के लिए भी कहा गया है. प्राचार्य और प्राध्यापकों को छात्रों को दूरभाष या दूसरे संसाधनों के जरिए समय सारणी पहुंचाने के भी आदेश हुए हैं.