देहरादून:जल संकट वर्तमान समय में प्रदेश ही नहीं बल्की देश के लिए भी एक चुनौती बनता जा रहा है. जिसके बाद अब राजधानी देहरादून में जल संरक्षण के लिए प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं. जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने सभी सरकारी विभागों को वर्षा जल संग्रहालय टैंक बनाने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि जलशक्ति अभियान के तहत सभी विभागों को वर्षा जल संग्रहण के लिए निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि लगभग सभी विभागों को वर्षा जल संग्रहण टैंक बनाने के लिए कहा गया गया है. फंड की समस्या के कारण इस कार्य में कुछ समय लग सकता है.