उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बढ़ाई गई क्राइम वर्कआउट की इनामी राशि, 20 हजार से 5 लाख तक हुई - crime Good work

उत्तराखंड में क्राइम वर्कआउट इनामी राशि 20,000 से 5 लाख तक करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं. इनामी राशि में एसएसपी से डीजीपी और गृह सचिव तक के अधिकारों को बढ़ाया गया है.

order-issued-to-increase-crime-workout-reward-amount-in-uttarakhand
उत्तराखंड में बढ़ाई गई क्राइम वर्कआउट की इनामी राशि

By

Published : Dec 30, 2021, 3:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में crime Good work कार्रवाई में पुलिस का मनोबल बढ़ाने की दिशा में एक अच्छा कदम बढ़ाया गया है. राज्य में किसी भी तरह के क्राइम केस वर्कआउट करने के बाद मिलने वाली इनामी राशि में भारी इजाफे के आदेश राज्य सरकार स्तर पर जारी कर दिये गये हैं. इसमें अब जनपद एसएसपी ₹20हजार, डीआईजी ₹50 हजार, एडीजी कानून व्यवस्था ₹1 लाख और डीजीपी अधिकतम ₹2 लाख तक इनामी राशि घोषित कर सकते हैं. इतना ही नहीं प्रमुख व गृह सचिव भी अब किसी भी अपराध वर्कआउट पर ₹5लाख रुपये तक इनामी राशि देने के अधिकार क्षेत्र में आ गए हैं. इस मामले में राज्यपाल ने इनामी धनराशि बढ़ाने के आदेश को स्वीकृति दे दी है.

राज्य में केस वर्कआउट और फरार अपराधियों पर इनामी राशि बढ़ाने के संबंध में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि निश्चित ही इनाम की धनराशि बढ़ने से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा. इससे अपराधियों को पकड़ने में पुलिस टीमों की भागीदारी भी रुचि पूर्वक बढ़ेगी.

पढ़ें-पीएम मोदी की हल्द्वानी जनसभा में खलल डाल सकता है मौसम, 30 दिसंबर को है रैली

पुलिस कर्मियों का बढ़ेगा मनोबल: उत्तराखंड में संगीन अपराधियों को पकड़ने और किसी भी बड़े क्राइम को वर्कआउट करने के दौरान अन्य राज्यों की तुलना में मिलने वाली इनामी राशि कम थी. जिसकी वजह से पुलिस कर्मियों का मनोबल भी कई बार कम होता नजर आया है. पुलिस कर्मियों की नाराजगी इस बात को लेकर रहती थी कि जान जोखिम में डालकर कई बार गुड वर्क करने के बावजूद उन्हें जनपद स्तर से बहुत कम इनामी राशि दी जाती है. अब ताजा स्थिति मुताबिक सरकार ने इनामी राशि 20 हजार से अधिकतम 5 लाख तक करने के आदेश जारी कर दिये हैं. ऐसे में crime केस वर्कआउट में पुलिस टीमों का मनोबल बढ़ना स्वाभाविक है.

पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: सीएम का चेहरा घोषित करने से क्यों बच रही हैं कांग्रेस और बीजेपी?

मोस्ट वांटेड फरार अपराधियों पर भी इनामी धनराशि बढ़ाने की तैयारी:वहीं, दूसरी तरफ राज्य में गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी अब नए साल 2022 से इनामी धनराशि 50 हजार से 2 लाख रुपये तक करने की तैयारी चल रही है. इस मामले में एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पहले यह धनराशि 20 हजार तक की होती थी, जिसे अब जल्द ही नए साल से बढ़ाये जाने की तैयारी है.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड से पहले उत्तर प्रदेश क्राइम केस वर्कआउट और अपराधियों पर इनामी राशि बढ़ाने का आदेश पहले ही कर चुका है. उत्तराखंड में भी काफी समय से इनामी राशि बढ़ाने की कवायद चल रही थी. जिसे आखिरकार सरकारी आदेश जारी कर हरी झंडी मिल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details