देहरादून: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand agarwal) ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत परेड ग्राउंड में किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण (Inspection of smart city works) किया. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने घास (10 lakh grass in parade ground) की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने घास की फिजूलखर्ची मामले पर जांच के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने वीआईपी स्टेज के कार्यों पर संतुष्टि जताई. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा आगामी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम इसी स्टेज से संपन्न करवाये जाएंगे.
गुरुवार को विभागीय मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बन रहे वीआईपी स्टेज का निरीक्षण किया. स्टेज की गुणवत्ता और निर्माण कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया अगले तीन दिनों के भीतर स्टेज का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया गणतंत्र दिवस कार्यक्रम इसी स्टेज से होगा.
पढे़ं-देहरादून को टक्कर देते हुए Sagar Smart City ने देशभर में कब्जाया दूसरा स्थान