देहरादून: इस बार अभी तक इस सीजन में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इसी बीच अगले दो से तीन दिन तक मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा नैनीताल, उधम सिंह नगर, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में 16 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 20 तारीख तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के ज्यादा आसार नहीं हैं और विंटर बारिश न होने की वजह से विंड चील इफेक्ट जारी रहेगा.
13 जनवरी से लेकर 20 तक मौसम रहेगा साफ:मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बारिश नहीं होने का असर पहाड़ों की बागवानी पर भी पड़ रहा है. 13 से लेकर 20 तारीख तक बारिश के कोई आसार नहीं है और इसी तरह मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 17 तारीख को उत्तरकाशी ,चमोली, पिथौरागढ़ ,रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में बारिश और बर्फबारी की थोड़ी बहुत एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. उसके बाद प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा.