देहरादूनःउत्तराखंड में आसमान से बरसने वाली 'आफत' की बारिश का दौर अभी भी जारी है. उत्तराखंड में मॉनसून अपने आखिरी दौर पर है, लेकिन जाते-जाते भी मॉनसून प्रदेश में कहर बरपा रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि अन्य शेष जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. उधर भारी बारिश की चेतावनी पर चमोली जिलाधिकारी ने जिले में 24 अगस्त को सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही उक्त जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि शेष जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं, चमोली जिले में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने 24 अगस्त को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में बारिश का कहर, मां चंडी देवी मंदिर की पहाड़ी पर बड़ा भूस्खलन, भक्तों के जाने पर रोका